बूंदी (राजस्थान)। जिले के लाखेरी से बस हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक यात्री बस के मेज नदी में गिरने का दर्दनाक हादसा सामने आया है. इस बस हादसे में 30 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई है. ये बस कोटा से सवाई माधोपुर जा रही थी. हादसे की वजह टायर का फटना बताया जा रहा है.
मौके पर हड़कंप मचा हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जानकारी के अनुसार, बूंदी के लाखेरी में एक निजी बस मेज नदी में गिर गई. इस यात्री में काफी संख्या में यात्री सवार थे. मौके पर स्थानीयों समेत अन्य प्रशासन ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. मौके पर नदी के आर-पार सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.
हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर अंतर सिंह और एसपी शिवराज सिंह घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. वहीं अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, 30 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है. वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि कुछ लोग अभी भी फंसे हो सकते हैं.
हादसे को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शोक जताया है. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि संसदीय क्षेत्र बूंदी के लाखेरी क्षेत्र में बस के नदी में गिरने से 35 से अधिक लोगों की मृत्यु के समाचार से मन दुखी और विचलित है. जिला प्रशासन से बात कर राहत कार्यों को गति देने के निर्देश दिए हैं. परमपिता दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.
NDRF की टीम पहुंची मौके पर:-
बूंदी जिले के कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि सवाई माधोपुर जाने के दौरान रास्ते में यह हादसा हुआ. बस के नदी में गिरने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एनडीआरएफ की टीम बचाव व राहत कार्य में जुटी हुई है. अब तक 12-13 शव बाहर निकाले जा चुके हैं और बस में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
भांजी की शादी में मायरा लेकर जा हा था मुरारी का परिवार:-
जानकारी के अनुसार बस में कोटा के मुरारी लाल धोबी अपने परिवार के साथ सवाई माधोपुर जा रहे थे. वहां उनकी भांजी की शादी थी और वो मायरा लेकर परिजनों और करीबियों के साथ जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोग भी राहत एवं बचाव कार्य में लगे एनडीआरएफ की टीम के सदस्यों की मदद में जुटे हुए हैं.