भिंड। जिले में एक फौजी की पत्नी को दीदी कहकर घर में रुके युवक ने उसे रात में बेहोश कर फोटो खींचे। बाद में फोटो वायरल करने की धमकी देकर दो साल तक दुष्कर्म करता रहा। घर आकर महिला से वह मारपीट भी करता था। महिला ने जब विरोध किया तो आरोपित ने उसके फोटो पति और जेठ के मोबाइल पर भेज दिए। इसके बाद महिला ने पति को पूरी बात बताई। इसके बाद भिंड के देहात थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। पति के साथ पहुंची महिला ने देहात थाने की एसआई वंदना शर्मा को रविवार को शिकायती आवेदन दिया।
महिला ने बताया कि पति फौज में नौकरी करते हैं। वह शहर में बच्चों के साथ रहती हैं। दो साल पहले देर शाम आरोपित विक्रांत कुमार पुत्र रवीन्द्र वैद्य निवासी अकबरपुर जिला जालौन घर आया। विक्रांत ने फौजी की पत्नी को दीदी कहकर कहा कि घर जाने में देरी हो गई है। आप कहें तो रात में यहां रुककर सुबह घर चला जाऊंगा।महिला ने विक्रांत को रुकने के लिए कह दिया। रात में विक्रांत को भोजन कराकर महिला बच्चों के साथ जाकर सो गई। करीब आधी रात में विक्रांत जागकर महिला के कमरे में पहुंचा।
महिला जाग गई तो आरोपित ने महिला का सिर दीवार में पटक दिया। इससे महिला बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में विक्रांत ने उसके फोटो खींच लिए। दो दिन बाद विक्रांत ने यह फोटो महिला के मोबाइल पर भेजे। इन्हें पति को देने और फोटो वायरल करने की धमकी दी। महिला ने डरकर आरोपित की बात मानी। आरोपित ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान वह मारपीट भी करने लगा। महिला का कहना है कि आरोपित अब उन्हें यह धमकी भी देने लगा कि अगर किसी को कुछ कहा तो तुम्हारे बच्चों को मार दूंगा। दो साल से घिनौनी हरकत से तंग आकर महिला ने विरोध किया तो आरोपित ने 29 फरवरी को महिला के फौजी पति और जेठ के मोबाइल पर उसके फोटो भेज दिए। इसके बाद पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ।