ग्वालियर। सिरोल रोड स्थित 10 मंजिला एमके सिटी के एफ ब्लॉक में शुक्रवार तड़के करीब 3.25 बजे भीषण आग लग गई। आग ग्राउंड फ्लोर की पार्किंग में लगी और कुछ ही मिनटों में चौथी मंजिल तक पहुंच गई। 10वीं मंजिल तक के फ्लैटों तक धुआं भर गया। तड़के गहरी नींद में सो रहे लोग गार्ड के चिल्लाने व धुएं से घुटन होने पर उठे।
घबराकर लोग बालकनी की तरफ भागे और बच्चों को उठाकर बचने का रास्ता तलाशने लगे। चौथी मंजिल से कूंदने के कारण ओपी गुप्ता, डोली गुप्ता के अलावा अंशुल जौहरी और एक नाइजीरिया का नागरिक घायल हो गया है। एक परिवार ने चादर बांधकर नीचे उतरकर अपनी जान बचाई।
वहीं दमकल दस्ते ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया। हाइड्रोलिक फायर बिग्रेड की ट्रोली से 22 लोगों को बहुमंजिला इमारत में फंसे लोगों को नीचे उतारकर जान बचाई। भवन के पीछे के साइड फंसे 7 लोगों को भी चादर से बांधकर नीचे उतारा।
पहली मंजिल पर स्थित राकेश कुमार का पूरा फ्लैट जल गया। 22 गाड़ी पानी की मदद से आग पर काबू पाया। सिरोल रोड पर स्थित 36 बीघा में बसी एमके सिटी एफ ब्लॉक के कर्मिशियल क्षेत्र भी जोड़ा होने के कारण 62 फ्लैट हैं। इसमें केवल एक-दो फ्लैट ही खाली हैं, शेष सभी में परिवार रह रहे हैं।
लॉकडाउन के चलते कई परिवार एक महीने से नीचे तक नहीं उतरे हैं। गुरुवार रात एमके सिटी के सभी ब्लॉकों में डुप्लेक्स में रहने वाले लोग गहरी नींद में थे। ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग के लिए तय स्थान में बिल्डर ने बांस-बल्ली स्टोर कर रखे हैं। यहां सफाई कर्मचारी का परिवार भी रहता है।
प्रत्येक ब्लॉक की निगरानी के लिए चौकीदार है। राजू कुमार ने बताया कि गार्ड को पता ही नहीं था फायर सिस्टम कैसे काम करता है, फायर अलार्म कहां हैं? फायर सिस्टम खोलने पर पानी जमीन पर फैलने लगा। गार्डों के ट्रेंड नहीं होने के कारण हम लोग शोर मचाने के सिवा कुछ नहीं कर पा रहे थे।