Breaking

Friday, November 8, 2019

BIG NEWS:- खड़े ट्रक में बस ने मारी पीछे से टक्कर तीन की मौत, 32 घायल 10 की हालत गंभीर

टीकमगढ़। निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़िया गांव के पास तेज रफ्तार बस गुरुवार सुबह खड़े ट्रक से भिड़ गई। हादसे में ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौत हो गई हैं। इस हादसे में 32 लोग घायल हो गए हैं। 10 गंभीर घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बस चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। तेज रफ्तार में बस होने के कारण कंट्रोल नहीं हो सकी और सीधे ट्रक में जा लगी।
खरगापुर से झांसी चलने वाली सोना ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0472 रोजाना ही तरह झांसी के लिए जा रही थी। इसी बीच मड़िया गांव के पास टीकमगढ़ की ओर आने वाला एक 18 पहिया ट्रक क्रमांक यूपी 93 बीटी 6537 साइड में खड़ा था। तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सीधे ट्रक में जा भिड़ी।
इससे ड्राइवर साइड का पूरा हिस्सा उखड़ता हुआ चला गया। सीटें टूट गईं। हादसा होते ही बस में में चीख-पुकार शुरू हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बस से यात्रियों को निकालना शुरू कर दिया और पुलिस को हादसे की सूचना दी।
यात्रियों में रामकली कुशवाहा (35) निवासी चंद्रपुरा थाना कुड़ीला और लक्ष्मी पुत्र बल्देवा रजक (45)की मौके मौत हुई। झांसी ले जाते समय ड्राइवर सुरेश यादव की भी मौत हो गई। जबकि 32 यात्री घायल हो गए हैं। जिनको प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं 10 यात्रियों को हालात गंभीर होने पर झांसी रेफर कर दिया।
साइड में ट्रक खड़ा कर टॉयलेट गया था ड्राइवर:-
मड़िया गांव के पास मैदान देख ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को साइड में खड़ा किया और वह और क्लीनर टॉयलेट के लिए चले गए। घटना के बाद दोनों मौके से भाग निकले। ट्रक और बस को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।