विदिशा.शनिवार की शाम को छिंदवाड़ा जिले में एक सड़क दुर्घटना में पठारी तहसीलदार पीटी बागड़े की मौके पर ही मौत हो गई। तहसीलदार पीटी बागड़े 5 दिन पहले ही मां के निधन पर अपने घर जिला छिंदवाड़ा गए हुए थे।
शनिवार को वे पठारी वापस आ रहे थे तो छिंदवाड़ा जिले में ही उनकी गाड़ी के सामने से आ रहे एक चार पहिया वाहन से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें तहसीलदार की गाड़ी सड़क के नीचे उतर गई। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार की गाड़ी के ड्राइवर गोलू को भी चोटें आई हैं लेकिन वह सुरक्षित है।
कुरवाई एसडीएम जीएस वर्मा ने बताया कि शाम 4 बजे पठारी तहसीलदार पीटी बागड़े की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। तहसीलदार को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। तहसीलदार के निधन पर सरपंच देवेंद्र सिंह ठाकुर,राकेश सिंघई, अरुण जैन, नेतराम साहू, पटवारी गोपाल सिंह बागड़ी,पटवारी गुलाब सिंह,एवं कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया।