मध्यप्रदेश के खरगोन में डायवर्शन रोड निवासी कोरोना पॉजिटिव भाई-बहन पर शहर में संक्रमण फैलाने की धमकी का वीडियो वायरल करने पर कार्रवाई की गई है।
एंबुलेंस में दोनों ने वीडियो बनाया और दी धमकी:-
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे। इस दौरान एंबुलेंस में दोनों ने वीडियो बनाया, जिसमें यह धमकी दी गई।
मैं पूरे खरगोन में फैलाऊंगी अब:-
वायरल हुए इस वीडियो में युवती कह रही है कि मैं पूरे खरगोन में फैलाऊंगी अब। इसके बाद युवक की आवाज में 'घूम रहे हम लोग तो यार, ऑन वेकेशन, विथ सम चाय' कहते सुनाई दे रहा है।
भाई और बहन दोनों जिला अस्पताल में भर्ती:-
वीडियो के बाद खरगोन की जनता में भय है। दोनों जिला अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जाता है कि आरोपित नताशा व मोहम्मद नावेद ने वीडियो सोशल साइट और इंस्टाग्राम पर वायरल किया। इस संबंध में मिली जानकारी और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक सुनील पांडेय के निर्देश पर थाना प्रभारी ललितसिंह डागुर ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
दोनों के माता-पिता भी कोरोना से संक्रमित हुए थे:-
मालूम हो, दोनों के माता-पिता भी कोरोना से संक्रमित हुए थे। ये दोनों चीन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं और जनवरी में लौटे थे। इधर इस मामले में शुक्रवार को कई सामाजिक संगठनों ने पुलिस थाने पहुंचकर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।