ग्वालियर। प्रदेश के चंबल संभाग में कोरोना संक्रमित के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। अभी तक चंबल में 93 केस सामने आ चुके हैं। वहीं एक युवक की मौत हो चुकी है। गुरुवार की शाम को चंबल में एक साथ 12 मामले सामने आए। जिसमें पांच ग्वालियर,एक मुरैना व चार दतिया और दो भिण्ड के कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने संभाग के इन चारों जिले में तुंरत ही सारे एरिया को सील कर दिया और संक्रमित मरीज को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
यहां बता दें कि देश में 17 मई तक लॉकडाउन चल रहा है और इसके तीसरे चरण की शुरुआत भी चुकी है। प्रशासन,स्वास्थय विभाग और पुलिसकर्मी दिनरात कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए जुटे हुए हैं। साथ ही संभाग के सभी जिलों को तीन जोन में बांट दिया गया है। जिसमें ग्वालियर रेड जोन और मुरैना ऑरेंज जोन में, जबकि दतिया, शिवपुरी, श्योपुर और भिण्ड ग्रीन जोन में शामिल हैं।
ग्वालियर में 42 हुए कोरोना के मरीज:-
ग्वालियर जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 42 हो गई है। इनमें से 16 को अस्पताल से डिस्र्चाज कर दिया गया है। बाकि सभी का इलाज किया जा रहा है। साथ ही एक युवक की मौत भी हो चुकी है। फिलहाल, सुरक्षा के मद्देनजर शहर के 7 इलाकों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। साथ ही यह जिला रेड जोन में भी आता है। यहां बीते पांच दिनों से लगातार मामले सामने आ रहे हैं।
चप्पे चप्पे पर है पुलिस की तैनाती:-
शिवपुरी में अब तक कोरोना के चार मामले सामने आए हैं। जिसमें दो लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। फिलहाल, अब शहर का कोई भी इलाका कंटेनमेंट जोन में नहीं रखा गया है। यह जिला ग्रीन जोन में शामिल है। वहीं जिले के हर गली मोहल्ले व बाजार में चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती है।
मुरैना में संख्या 27 पर पहुंची:-
मुरैना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 हो गई है। हालांकि, इनमें से 09 मरीज की हालत स्थिर है, जबकि अन्य 18 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अहतियाद के तौर पर शहर के 2 इलाके को अब कंटेनमेंट एरिया में रखा गया है। जिसमें वार्ड 15,19,20,21 और 32 व 33 शामिल है। यह जिला रेड जोन में आ गया है।
सभी मरीज स्वास्थ:-
श्योपुर में अब तक कोरोना के 4 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। खुशी की बात ये है कि, सभी मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। शहर के 1 इलाके को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया था, जिसे अब हटा दिया गया है। यह जिला ग्रीन जोन में शामिल है।
जिले में अब तक 10 मामले आए:-
भिण्ड जिले में अब तक 12 मामले सामने आए है। गुरुवार की शाम को फूफ के भदाकुर गांव निवासी राघवेंद्र उम्र 35 पुत्र भोजे सिंह और गोहद के धमसा निवासी योगेंद्र सिंह उम्र 31 पुत्र धनपाल सिंह 13 मई बुधवार को दिल्ली से भिंड आए थे। योगेंद्र ट्रेन से झांसी होते हुए ग्वालियर पहुंच था। जहां उसका सैंपल लेकर उसे घर भेज दिया गया था। जबकि राघवेंद्र ट्रक से इटावा होते हुए भिण्ड आया। यहां जिला अस्पताल में सैंपल लेकर उसे क्वारेंटाइन किया गया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आइसोलेट किया गया है। भिण्ड में कलेक्टर ने 17 मई तक टोटल लॉकडाउन और कफ्र्यू कर दिया है।
दतिया में पहली बार मिले चार मरीज:-
दतिया जिले में छह मई को अहमदाबाद से लौटे सिरसा गांव के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन लोगों के सैंपल तब लिए गए थे जब इनके साथ आए बेहट के दो लोगा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अहमदबाद से सिरसा के दस लोग लौटे थे। इनमें से तीन के अलावा शेष की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि इनके संपर्क में आए अन्य लोगों को पहले ही क्वारेंटाइन कर दिया गया था। इधर मुंबई से लौटा दतिया के भलका गावं का एक युवक और पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि वह अपने गांव अभी नहीं पहुंच पाया था।
चंबल में यह है आंकड़े:-
ग्वालियर 42, मुरैना 27, शिवपुरी 04, श्योपुर 04, भिण्ड 12, दतिया 04